आगंतुक गणना

4519611

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता पखवाड़ा की आख्या-28.12.2020

भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को मलिहाबाद प्रखंड के मोहम्मदनगर तालुकेदारी गांव में ग्रामवासियों की सहायता से स्वच्छता अभियान चलाया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नरेश बाबू एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ. एस. के. एस. राघव ने लखनऊ ने अभियान का नेतृत्व किया। गांव में ग्रामवासियों के साथ एक पद यात्रा निकाली गयी तथा पूरे गाँव में मार्ग के दोनों तरफ स्थित जलनिकासी का तंत्र जँहा-जँहा भी अवरोधित था, उसको ग्रामवासियों की सहायता एवं श्रमदान से चालू करवाया। ग्रामवासियों की सहायता से वंहा स्थित सामुदायिक तालाब के किनारों पर उगे खरपतवारों की सफाई करवाई गयी। वैज्ञानिकों द्वारा गाँव वालो को खरपतवारों के द्वारा भूमि जल एवं पोषक तत्वों के ह्रास के बारे में जानकारी के साथ ही साथ पशुशाला से प्राप्त मल-मूत्र मिश्रित जल के कृषि एवं गृह वाटिका में उपयोग एवं लाभ के बारे में बताया गया तथा उनको प्रेरित किया कि वो पशुशाला से निकलने वाले जल को व्यर्थ न जाने दे। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने रुचिपूर्वक भाग लिया।